विशिष्ट शिक्षकों के लिए ऑनलाइन PRAN GENERATION प्रक्रिया (NPS) Tier-1
सिर्फ Tier-1 में ही रजिस्ट्रेशन करना है। टायर2 या कोई अन्य स्कीम सलेक्ट नहीं करना है।
1. सबसे पहले https://enps.nsdl.com पर जाएंगे।
2. उसके बाद National Pension System सेलेक्ट करेंगे।
3. Registration पर क्लिक करेंगे।
4. Select Aadhar Number पर क्लिक कर आधार नम्बर दर्ज करेंगे।(आधार मोबाइल से लिंक होना अनिवार्य)
5. Government Employee सेलेक्ट करेंगे।
6. फिर 🆗
7. Employer (नियोक्ता) सेलेक्ट करेंगे।
8. State Government of Bihar सेलेक्ट करेंगे।
9. DDO Registration Number दर्ज करेंगे।
10. Treasury Code दर्ज करेंगे।
11. Enter Aadhar Number के जगह आधार नम्बर दर्ज करेंगे।
12. फिर OTP दर्ज करेंगे
13. OTP Pin,Mobile Number और Aadhar Number को verify करेंगे।
आवश्यक एवं अनिवार्य.....
1. DDO Code Reg.No
2. Treasury Code
3. Aadhar Card
4. Pan Card
5. विद्यालय पदस्थापन एवं योगदान पत्र
6. Cancelled Cheque
7. E-MAIL ID
8. Mobile Number
9. ID Card.
● Bank and Employment Details
● Nominee and Scheme Details
● Photo and Signature Details
● Document Upload
नोट :- YONO SBI से PRAN Generation नही कराना है।
✒District wise DDO Code List Click Here👈