Bihar Teachers Transfer Software - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

Bihar Teachers Transfer Software

ट्रांसफर के लिए ईशिक्षाकोष से ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन अपने आईडी से लॉगिन द्वारा ऑनलाइन करना होगा।
  • ऑनलाइन आवेदन में अपने आवासीय पता के जिला/अनुमंडल प्रखंड/पंचायत का चयन करते ही चयन वाले लिस्ट से जिस अनुमंडल/प्रखंड/पंचायत में घर है हाइड हो जाएगा या हट जाएगा। 

पति - पत्नी दोनों शिक्षक हो के लिए - 

  • महिलाओं को विशेष रूप से पति के कार्यरत वाले स्कूल के अंतर्गत प्रखंड में स्थानांतरण किया जाएगा।
  • पति को पत्नी के कार्यरत वाले स्कूल के अंतर्गत प्रखंड में स्थानांतरण का मौका मिलने का न के बराबर उम्मीद है।

महिला शिक्षिका या महिला शिक्षिका जो यदि पति के कार्यरत वाले प्रखंड में नहीं जाना चाहे - 

  • महिला शिक्षिका को अपने आवासीय पता वाले पंचायत को छोड़कर कम से कम 1 और अधिकतम 10 प्रखंड/पंचायत का ऑप्शन देना होगा।
  • यदि ऑप्शन के 10 प्रखंड/पंचायत में रिक्ति नहीं होने की स्थिति में प्रथम ऑप्शन वाले प्रखंड/पंचायत के जिला में रेंडमली आवंटन किया जा सकता है।

पुरुष शिक्षकों के लिए - 

  • ऑनलाइन आवेदन में पुरुष शिक्षकों को अपने आवासीय पता के जिला और अनुमंडल का चयन करते ही चयन वाले लिस्ट से जिस अनुमंडल में घर है हाइड हो जाएगा या हट जाएगा। 
  • एक शिक्षक को कम से कम 1 और अधिकतम 10 अनुमंडल को चयन करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
  • अनुमंडल अलॉटमेंट में आरक्षण और मेरिट पर अलॉटमेंट होगा।
  • यदि आपके द्वारा चयनित अनुमंडल में आपका स्थानांतरण नहीं होता है वैसे स्थिति में पहले अनुमंडल वाले जिला में आपके विषय का रिक्ति होने पर रेनडमली जिला के किसी अन्य अनुमंडल अलॉट किया जा सकता है।

वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में बने रहने का कोई उपाय - 

स्थानांतरण में जिस नए जिला, अनुमंडल, प्रखंड, पंचायत के लिए ऑप्शन दिया जाएगा और उसमें विद्यालय आवंटित नहीं होने की स्थिति में वर्तमान में कार्यरत विद्यालय में बने रहने का कोई अधिकार नहीं रहेगा।

TRE-1 में आवंटित विद्यालय का लिस्ट जिला वाइज देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in