Transfer Posting Sankalp 1729 अधिसूचना जारी। - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

Transfer Posting Sankalp 1729 अधिसूचना जारी।


🌠स्थानांतरण नीति के मुख्य बिंदु:

📍असाध्य रोग से पीड़ित, महिला शिक्षिका, गंभीर रुग्णता, दिव्यांगता और विधवा होने की स्थिति में शिक्षकों को सहूलियत मिलेगी।

📍पुरुष शिक्षकों को उनके गृह अनुमंडल में पोस्टिंग नहीं मिलेगी।

📍हरेक 5 साल में शिक्षकों की अनिवार्य ट्रांसफर होगी।

📍वेतनमान शिक्षक उसके बाद सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षक अंत में TRE शिक्षक वरीय होंगे।

📍ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 10 ऑप्शन लिए जायेंगे एवं संभवतः नजदीक के अनुमंडल या जिला में रखने का प्रयास होगा।

📍ट्रांसफर पोस्टिंग सॉफ्टवेयर आधारित एप्लीकेशन से होगा।

📍नियोजित शिक्षकों को छोड़कर सभी का ट्रांसफर पोस्टिंग एक साथ प्रथम चरण के ट्रांसफर पोस्टिंग में ही होगी

📍नियमित शिक्षक और BPSC शिक्षक आवेदन नहीं देने पर अभी अपने मूल विद्यालय में ही बने रह सकते है।

📍स्थानांतरण के आवेदन पत्र ई-शिक्षाकोष के माध्यम से ऑनलाइन लिए जायेंगे। 

📢ट्रांसफर पोस्टिंग संकल्प अधिसूचना 1729 PDF 

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in