सक्षमता परीक्षा पास किए 1.87 लाख शिक्षकों का काउंसलिंग प्रक्रिया हो रही है। सक्षमता परीक्षा बिहार के नियोजित शिक्षकों राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए ली गई थी। काउंसलिंग प्रक्रिया के बाद ये सभी शिक्षक विशिष्ठ शिक्षक कहलाएंगे। पहली सक्षमता परीक्षा पास कर चुके 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग सुबह 9 बजे से विभिन्न जिलों के DRCC में हो रही है।
सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों के लिए काउंसलिंग के समय थंब इंप्रेशन जरूरी है। शिक्षकों की पहचान उनके आधार कार्ड, थंब इंप्रेशन और फोटो से की जा रही है। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 30 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना रहता है। शिक्षकों की काउंसलिंग डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन जारी है।
सक्षमता Subjectwise IN_OUT रिपोर्ट जारी किया गया है। साथ ही कितने लोगों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय चॉइस का जिला आवंटित हुआ है। इसका डाटा भी जारी किया गया है।
Subjectwise IN_OUT Report PDF देखने के लिए यहां क्लिक करें।👈
Know Your counselling Appointment/Slot Status online
सक्षमता पास अभ्यर्थियों द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय सक्षमता फॉर्म भरते समय जो डॉक्यूमेंट जिस क्रम में अपलोड किया गया है उसे उसी क्रम में व्यवस्थित कर प्रस्तुत करना होगा।
1. मूल जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो।)
2. मूल दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो।)
3. मूल आधार।
4. नियोजन पत्र।
5. मैट्रिक मूल प्रमाण पत्र।
6. मैट्रिक अंक प्रमाण पत्र।
7. इंटर मूल प्रमाण पत्र।
8. इंटर अंक प्रमाण पत्र।
9. स्नातक प्रमाण पत्र।
10. स्नातक अंक पत्र।
11. स्नाकोत्तर मूल प्रमाण पत्र।
12. स्नाकोत्तर अंक प्रमाण पत्र।
13. प्रशिक्षण डीएलएड/बीएड प्रमाण पत्र।
14. दक्षता/BTET/STET/CTET प्रमाण पत्र।
15. मूल पैन कार्ड।
16. बीएसईबी द्वारा जारी मूल *सक्षमता* प्रवेश पत्र।
17. तीन पासपोर्ट साइज फोटो जो सक्षमता परीक्षा फॉर्म में लोड किए होंगे।
18. कैंसल चेक/पासबुक।
19. आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल जिसपर एसएमएस आएगा।
🛑 सभी अभ्यर्थी सभी प्रमाण पत्रों का स्वच्छ स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति एवं दिए क्रम में व्यवस्थित कर फोल्डर फाईल में जमा करेंगे। फाईल के उपर अभ्यर्थी अपना नाम, वर्तमान कार्यरत विद्यालय, प्रखण्ड, जिला, वर्ग, विषय एवं सक्षमता आई०डी० परमानेंट मार्कर से अंकित करेंगे।
🛑 सक्षमता काउंसलिंग से संबंधित सवाल 🛑
Q. आधार में दूसरा नंबर लिंक है, लेकिन फॉर्म अप्लाई करते समय आधार लिंक नंबर नहीं दिया हूं, कोई और नंबर दे दिया हूं।
अब क्या करें?
Answer- आधार लिंक नंबर और Sakshmata फॉर्म अप्लाई करते समय जो नंबर दिए थे, दोनों को एक्टिवेट रखें।
काउंसलिंग का डेट और टाइम स्लॉट फॉर्म अप्लाई करते समय जो नंबर दिए थे उस पर आएगा।
Aadhar Card Verification का OTP DRCC पे आधार लिंक्ड नंबर पे आएगा।
इसे भी पढ़ें: डॉक्यूमेंट जांच के बाद प्राप्ति प्रपत्र कैसा मिलता है देखने के लिए click here