After document verification receiving Exclusive Teacher - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

After document verification receiving Exclusive Teacher


विशिष्ट शिक्षकों को काउंसलिंग/डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के उपरांत दिए जाने वाले प्राप्ति प्रपत्र।
Receiving Sakshamta

राज्य के सभी जिलों में उपस्थित होने वाले सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की काउंसलिंग के लिए

Know Your counselling Appointment/Slot Status online 

सक्षमता उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक के काउन्सलिंग के लिए अपना स्टेटस चेक करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

सक्षमता पास अभ्यर्थियों द्वारा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय सक्षमता फॉर्म भरते समय जो डॉक्यूमेंट जिस क्रम में अपलोड किया गया है 


🛑 सभी अभ्यर्थी  सभी प्रमाण पत्रों का स्वच्छ स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति एवं दिए क्रम में व्यवस्थित कर फोल्डर फाईल में जमा करेंगे। फाईल के उपर अभ्यर्थी अपना नाम, वर्तमान कार्यरत विद्यालय, प्रखण्ड, जिला, वर्ग, विषय एवं सक्षमता आई०डी० परमानेंट मार्कर से अंकित करेंगे।

🛑 सक्षमता काउंसलिंग से संबंधित सवाल 🛑

Q. आधार में दूसरा नंबर लिंक है, लेकिन फॉर्म अप्लाई करते समय आधार लिंक नंबर नहीं दिया हूं,कोई और नंबर दे दिया हूं। 
 अब क्या करें?

 Answer-आधार लिंक नंबर और Sakshmata फॉर्म अप्लाई करते समय जो नंबर दिए थे, दोनों को एक्टिवेट रखें।

 काउंसलिंग का डेट और टाइम स्लॉट फॉर्म अप्लाई करते समय जो नंबर दिए थे उस पर आएगा |

 Aadhar Card Verification का OTP DRCC पे आधार लिंक्ड नंबर पे आएगा |




Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in