Sakshamta result website ‘‘विशिष्ट शिक्षक’’सक्षमता रिज़ल्ट - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

Sakshamta result website ‘‘विशिष्ट शिक्षक’’सक्षमता रिज़ल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आज , 2024 (प्रथम) के कक्षा 1-5 एवं 6-8 के शिक्षकों का परीक्षाफल घोषित किया गया। 

संबंधित शिक्षक नीचे लिंक पर अपना आवेदन संख्या एवं जन्म तिथि (DD-MM-YYY) डालकर अपना परीक्षाफल देखेंगे।

रिजल्ट में अंक के साथ जिला का आवंटन भी किया गया है।

यहां क्लिक कर सक्षमता रिजल्ट डाऊनलोड करें। 👈

Official website https://www.bsebsakshamta.com

Sakshamta

उल्लेखनीय है कि सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) के तहत कक्षा 1-5 में 1,48,845 शिक्षकाें के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक-26.02.2024 से दिनांक-06.03.2024 तक किया गया। विदित हो कि कक्षा 1-5 में प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अभ्यर्थियों को भाषा के अन्तर्गत अंग्रेजी भाषा एवं हिन्दी अथवा उर्दू अथवा बांग्ला में से किसी एक भाषा की परीक्षा देनी थी। इस प्रकार, कक्षा 1-5 में हिन्दी विषय के 1,29,439 शिक्षक अभ्यर्थी, उर्दू विषय का विकल्प भरे हुए 19,317 शिक्षक अभ्यर्थी तथा बांग्ला विषय के 89 शिक्षक अभ्यर्थी (तीनों विषय मिलाकर कुल 1,48,845 शिक्षक अभ्यर्थी) इस परीक्षा मे सम्मिलित हुए। सक्षमता परीक्षा में सम्मिलित कुल 1,48,845 शिक्षकों में से 1,39,010 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनके उत्तीर्णता का प्रतिशत 93.39% है। इस परीक्षा मे सम्मिलित कक्षा 1-5 के शिक्षकों में हिन्दी विषय का विकल्प भरे हुए 1,29,439 शिक्षकों में से 1,22,347 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 94.52% है। उर्दू विषय का विकल्प भरे हुए इस परीक्षा में सम्मिलित 19,317 शिक्षकों में से 16,575 शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 85.81 है। बांग्ला विषय का विकल्प भरे हुए इस परीक्षा में सम्मिलित 89% शिक्षकाें में से 88% शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 98.88% है। आज जारी परीक्षाफल के अनुसार कुल 9,835 शिक्षक सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में अनुत्तीर्ण रहे हैं, जिन्हें ‘‘विशिष्ट शिक्षक’’ बनने के लिए आगामी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना होगा।उल्लेखनीय है कि स्थानीय निकायों के शिक्षकों को ‘‘विशिष्ट शिक्षक’’ का दर्जा पाने के लिए कुल पाँच (05) परीक्षाओं में से एक (01) परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। समिति द्वारा जारी उक्त परीक्षाफल पूरी तरह से औपबंधिक (प्रोविजनल) है, क्योंकि परीक्षाफल प्रकाशन के बाद शिक्षा विभाग द्वारा सभी सफल शिक्षकों की counselling कराई जायेगी, जिसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा इन शिक्षकों को अलग से सूचना दी जायेगी।

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in