Seniority BPSC TRE vs Vishisht vs Niyojit - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

Seniority BPSC TRE vs Vishisht vs Niyojit

BPSC vs Niyojit

नियोजित और बीपीएससी ट्री विद्यालय अध्यापक में वरीय कौन?

वरीयता का मामला प्रकाश में आने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र निकालना पड़ा। दरअसल 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले की संख्या अधिक होती है। बहुत कम संख्या में पुराने नियमित शिक्षक बचे हैं जो हैं सेवानिवृति की ओर हैं। सेवानिवृत होने वाले नहीं चाहते की वरीयता या अन्य कारणों से कोई विवाद उत्तपन्न हो। इस कारण से देखा जा रहा है की सेवानिवृति होने वाले प्रभारी के लिए बीपीएससी विद्यालय अध्यापकों से NOC आसानी से मिल जा रहा है क्योंकि उन्हें अभी अनुभव का आभाव है।

इसी तरह का मामला भागलपुर जिला में सामने आया है जब 31 जनवरी को प्रभारी रिटायर होंगे तो किसे प्रभार मिलेगा या उपस्थिति पंजी में किसका नाम पहले दर्ज किया जाएगा। जब 10 से 15 वर्षो से कार्यरत नियोजित शिक्षक के पहले नवनियुक्त विद्यालय अध्यापक का नाम अंकित किया जाने लगा तो इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर ने पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिए की पूर्व से कार्यरत नियोजित शिक्षक बीपीएससी विद्यालय अध्यापक से वरीय होंगे।

TRE vs Niyojit
बीपीएससी vs नियोजित 

सरकारी विद्यालयों में इतने प्रकार के शिक्षक?

शिक्षकों के कोटिपद एवं वर्ग
नियमित प्रधानाध्यापकप्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्य माध्यामिक 
पुराने नियमित सहायक शिक्षकप्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्य माध्यामिक 
बीपीएससी ट्री नियमित विद्यालय अध्यापक (पूर्व से समान ग्रेड में कई वर्षों का नियोजित शिक्षक का अनुभव)वर्ग 1-5, 6-8, 9-10, 11-12
बीपीएससी ट्री नियमित विद्यालय अध्यापक फ्रेशरवर्ग 1-5, 6-8, 9-10, 11-12
विशिष्ट शिक्षक (पूर्व से समान ग्रेड में कई वर्षों का नियोजित शिक्षक का अनुभव)प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्य माध्यामिक 
नियोजित शिक्षक प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्य माध्यामिक 

इसे भी पढ़ें: BSEB सक्षमता परीक्षा वेबसाइट प्रैक्टिस टेस्ट लिंक।

इसे भी पढ़ें: बीपीएससी एवं नियोजित शिक्षक मैट्रिक कॉपी जांच  नियुक्ति पत्र।👈 अपने मैट्रिक का स्कूल कोड डालें।

इसे भी पढ़ें: बीपीएससी एवं नियोजित शिक्षक इंटर कॉपी जांच  नियुक्ति पत्र।👈 अपने कॉलेज/स्कूल के इंटर का कोड डालें।

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in