PRAN CARD KYA HAI? | परान नम्बर क्या है | PRAN कार्ड क्या है?
PRAN कार्ड का फुलफॉर्म (Permanent Retirement Account Number ) परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर होता है। जिसे सँक्षिप्त में परान कार्ड भी कहा जाता है। परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर 12 डिजिट का नंबर होता है। यह एक परमानेंट नंबर होता है। यह उन व्यक्तियों के लिए होता है। जिन्हें राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) का लाभ लेना होता है। यह नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) द्वारा जारी किया जाता है। जैसा की आपको पता है यह एक परमानेंट नंबर होता है। किसी व्यक्ति का परान नंबर एक बार बनने के बाद जीवन भर नहीं बदलता है।
इसे भी पढ़ें: BPSC TRE-2 स्कूल आवंटन सूची सभी जिला, NOC, No Dues, विरमन प्रमाण-पत्र फॉर्मेट Click Here
BPSC Teacher PRAN, HRMS, ID Card Form Download
BPSC Teacher PRAN Card Registration:
PRAN कार्ड आपको Online बनाना होगा। जिसके लिए आपको निम्न कागजात की जरूरत होगी।
- विद्यालय पदस्थापन पत्र विद्यालय प्रधानाध्यापक से अटैस्टेड और योगदान पत्र (दोनों पेज का स्कैन कॉपी)
- विद्यालय अध्यापक का विद्यालय प्रधान द्वारा जारी पहचान पत्र। (पीडीएफ़ फ़ारमैट)
- PAN Card स्कैन कॉपी।
- आप SBI में सैलरी खाता खुलवा लें या पहले से यदि खाता है तो पदस्थापन और योगदान पत्र बैंक में देकर खाता को सैलरी खाता में बादल लें।
- अपने खाते का एक Cancel चेक का स्कैन कॉपी।
- आधार से लिंकेड मोबाइल नंबर आपके पास होना आवश्यक है। जिसपर eKYC ओटीपी आएगा।
- ईमेल आईडी।
- Nominee details
- DDO number
What is DDO number for BPSC teacher.
Every district education department has unique DDO number. You will need to fill your posting district DDO number. ie DDO नंबर बेगूसराय का SGV144477G List of DDO Code👈
BPSC Teacher PRAN Card बनाने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि इस प्रकार से है-
- BPSC Teacher PRAN Card बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट के होम-पेज पर आना होगा Click Here
- होम-पेज पर आने के बाद आपको National Pension Scheme पर क्लिक करना होगा।
- Atal pension Yojana पर क्लिक नहीं करना है।
- उसके बाद आपको नीचे करने पर कुछ इस प्रकार का पेज देखने को मिलेगा।
- अब यहां पर Registration के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा नीचे जाने पर इस प्रकार का होगा। सबसे पहले Individiual Subscriber दिखेगा उसपर क्लिक नहीं करना है।
- आपको Government Subscriber के Register Now पर क्लिक करना है।
- Register now पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह का दिखेगा।
- जिसमें मांगे जाने वाली सभी जानकारी ठीक से भरने के बाद Begin Registration पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा।
- इसके बाद आपसे 7 अलग-अलग चरणों में आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- उसके बाद आप सभी के द्वारा आवेदन किए गए रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जिस पर आप क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद इसके आगे की प्रक्रिया उनके द्वारा पूरा किया जाएगा और आप सभी के आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आप सभी का PRAN Card के लिए आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा
PRAN नंबर आपके मोबाइल पर 3 से 4 दिनों में आ जाएगा।
Pran नंबर आने के बाद HRMS Form PDF को डाऊनलोड कर भरकर अपने जिला के डीपीओ स्थापना के यहां जमा कर देना है।
Important Link
Official Website NPS | Click Here |
Direct Link To Apply Online NPS | Click Here |
Application Status NPS | Click Here |