नियोजित शिक्षक को राज्यकर्मी बनने के लिए सक्षमता परीक्षा जल्द आयोजित होने वाली है। शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर सभी नियोजित शिक्षकों से अपने सेवा निरंतरता संपुष्टि, 15% वेतन वृद्धि, वार्षिक वेतन वृद्धि आदि अपने सर्विस बुक में दर्ज कराने के लिए निर्देश दिया है। PDF पत्र देखने के लिए यहां क्लिक करें।
इसे भी पढ़ें: शिक्षक कोड | टीचर्स डायरेक्टरी डाऊनलोड।
15% वेतन वृद्धि पे -स्लिप डाऊनलोड
Click here 👉 डिजिटल eSigned 15% वेतन वृद्धि पे -स्लिप डाऊनलोड
सर्विस बुक में क्या लिखना है?
7th पे फिक्सेशन के बाद और 15% पे स्लिप चिपकाने से पहले सर्विस बुक में क्या लिखा जायेगा?
सेवा पुस्तिका में मुख्य रूप से 1. EL एवं 2. EPF के संबंध में जानकारी लिखाएगा।
सेवा सत्यापन दिनांक- 31-12-2017 से 31-12-2019 तक एवं दिनांक- 01-01-2020 से 31-12-2021
अर्जित अवकाश प्रथम दो वर्ष की सेवा के उपरांत 11 (ग्यारह) दिनों का प्रत्येक वर्ष में छुट्टी अर्जित करते हुये अधिकतम 120 (एक सौ बीस) दिनों तक अर्जित अवकाश
EPF Scheme 1952 के प्रावधान को दिनांक 01-09-2020 के प्रभाव से लागू करने का निर्णय
7th पे फिक्सेशन के बाद 31-12-2017 से 31-12-2021 तक (15% वृद्धित पे फिक्सेशन के पहले तक) नियोजित शिक्षक के सेवा पुस्तिका को संधारित करने संबंधी सहायक निर्देश-
(नोट: इसमे दर्ज मूल वेतन को आप अपने अनुसार दर्ज करें) जि०प०= जिला परिषद, मा०शि०= माध्यमिक शिक्षा।
[1] विद्यालय मे उपलब्ध शिक्षकोपस्थिति पंजी एवं अन्य संगत अभिलेखों के आधार पर श्री ---------------------------------------- जि०प० मा० शिक्षक की सेवा दिनांक 31-12-2017 से 31-12-2019 तक सत्यापित की जाती है।
[2] अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार पटना के अधिसूचना संख्या-1110, पटना, दिनांक- 20-08-2020 के 18(vi) के आलोक में प्रथम दो वर्ष की सेवा के उपरांत 11 (ग्यारह) दिनों का प्रत्येक वर्ष में छुट्टी अर्जित करते हुये अधिकतम 120 (एक सौ बीस) दिनों तक अर्जित अवकाश अनुमानी किया गया है।
प्रधान का हस्ताक्षर/ मुहर 31-10-2021
[3] अपर सचिव सह निदेशक मा०शि० शिक्षा विभाग बिहार पटना के पत्रांक-1181, दिनांक- 11-09-2020 एवं विभागीय संकल्प संख्या 1157 दिनांक 29-08-2020 के आलोक में जि०प० मा०/उ०मा०शिक्षकों/पु० को EPF Scheme 1952 के प्रावधान को दिनांक 01-09-2020 के प्रभाव से लागू करने का निर्णय संसूचित किया गया है।
प्रधान का हस्ताक्षर/ मुहर 31-10-2021
[4] विद्यालय में उपलब्ध शिक्षकोपस्थिति पंजी एवं अन्य संगत अभिलेखों के आधार पर श्री -------------------------जि०प० मा० शिक्षक की सेवा दिनांक- 01-01-2020 से 31-12-2021 तक सत्यापित की जाती है।
प्रधान का हस्ताक्षर/मुहर 31-10-2021
3% वार्षिक वेतन वृद्धि दर्ज किया जाएगा।
- 3% वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जनवरी 2022
- 3% वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जनवरी 2023
- 3% वार्षिक वेतन वृद्धि 1 जनवरी 2024
इसे भी पढ़ें: शिक्षक कोड | टीचर्स डायरेक्टरी डाऊनलोड।
Click here 👉 डिजिटल eSigned 15% वेतन वृद्धि पे -स्लिप डाऊनलोड