Sakshamta exam Guidelines: नियोजित से विशिष्ठ शिक्षक बनने के गाइडलाइन। - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

Sakshamta exam Guidelines: नियोजित से विशिष्ठ शिक्षक बनने के गाइडलाइन।


दक्ष नियोजित शिक्षकों के सक्षमता परीक्षा के लिए वायरल गाइडलाइन PDF

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सक्षमता परीक्षा हेतु जो मार्गदर्शिका जारी की है उसके महत्वपूर्ण बिंदु इस प्रकार है-

1. नेगेटिव मार्किंग नहीं रहेगी।

2. परीक्षा 150 अंकों की होगी।

3. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी अर्थात कंप्यूटर के मॉनिटर पर ऑनलाइन एग्जाम देने होंगे।

4. ऑनलाइन आवेदन 1 फरवरी 2024 से 15 फरवरी 2024 के बीच आमंत्रित।

5. परीक्षा 26 फरवरी 2024 से लेकर 13 मार्च 2024 तक आयोजित होगी।

6. आवेदक को तीन जिलों का विकल्प देना होगा जिला का निर्धारण बीएसईबी करेगी जबकि विद्यालय का आवंटन शिक्षा विभाग।

7. सिलेबस बीपीएससी Tre1 और Tre2 होगा ।

8. जारी मार्गदर्शिका के अनुमान के आधार पर यह कहा जा सकता है जो शिक्षक जिस लेवल पर हैं उस लेवल एवं विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जा सकते है। इसको बीपीएससी द्वारा आयोजित पूर्व के परीक्षाओं से संबंध कर भी समझा जा सकता है।

9. नियोजित शिक्षकों को 1100 रुपए का परीक्षा शुल्क देना होगा।

4 comments

  1. 1 to 5 ke liy question
  2. ओके
  3. Which type of question asked c.b

    T.exam
  4. Which type of question asked english.
Thanks! Regularly Visit niyojit.in