बिहार मंत्रिपरिषद (Bihar Cabinet) की बैठक में कुल 1,78,026 अध्यापक पदों के सृजन पर स्वीकृति | BPSC Adhyapak - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

बिहार मंत्रिपरिषद (Bihar Cabinet) की बैठक में कुल 1,78,026 अध्यापक पदों के सृजन पर स्वीकृति | BPSC Adhyapak


बिहार मंत्रिपरिषद (Bihar Cabinet) के मंगलवार (2 मई) के बैठक में नई बिहार अध्यापक नियमावली 2023 के तहत प्रारम्भिक से उच्य माध्यमिक तक के शिक्षकों के लिए पदों का सृजन किया गया। कैबिनेट की बैठक में 18 एजेंडों पर मुहर लगाई गई है। बैठक में कुल 1,78,026 अध्यापक पदों की स्वीकृति दी गई। 

  • पहली से पांचवीं कक्षा तक के 85477, 
  • छठी से आठवीं कक्षा तक के लिए 1745, 
  • नौवीं और दसवीं के लिए 33186, 
  • 11वीं और 12वीं के लिए 57618 पदों की स्वीकृति दी गई है। 

बिहार विद्यालय अध्यापक वर्ग 1-5 एवं 6-8 कुल पद 

बिहार कैबिनेट ने 2 मई 2023 को केबिनेट डिसीजन के क्रम 10 शिक्षा विभाग अंतर्गत बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के आलोक में पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व से पंचायत प्रारंभिक शिक्षक/ नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के 39758 सृजित पद जिला संवर्ग के मूल कोटि के 40185 पद जो मरण शील हो गए हैं एवं विशेष शिक्षक के लिए पंचायत प्रारंभिक शिक्षक /नगर प्रारंभिक शिक्षा में क्रमशः मूल कोटि एवं स्नातक कोटि के 5534 एवं 1745 सृजित पद को प्रत्यर्पित करते हुए वर्ग 1 से 5 तक के अध्यापन हेतु शिक्षा विभाग के नियंत्रण आधीन विद्यालय अध्यापक के मूल कोटि के 85777 एवं वर्ग 6 से 8 तक के अध्यापन के लिए 1745 पदों का सृजन करने का निर्णय लिया गया। 

बिहार विद्यालय अध्यापक वर्ग 9-10 एवं 11-12 कुल पद 

शिक्षा विभाग के केबिनेट डिसीजन क्रम संख्या 11 द्वारा बिहार राज्य अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2023 के आलोक में पंचायती राज एवं नगर निकाय संस्था अंतर्गत पूर्व से उच्च माध्यमिक शिक्षक के 56618 सृजित पद एवं माध्यमिक शिक्षक के 33186 सृजित पद को प्रत्यर्पित करते हुए वर्ग 11 से 12 तक के अध्यापन हेतु शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन  विद्यालय अध्यापक के 57618 पद एवं वर्ग 9 से 10 तक के अध्यापन हेतु शिक्षा विभाग के नियंत्रण विद्यालय अध्यापक के 33186 पदों के सृजन के संबंध में निर्णय लिया गया। 

बिहार मंत्रिपरिषद बैठक निर्णय पीडीएफ़ डाऊनलोड। 


बिहार अध्यापक

वेकेंसी कबतक

शिक्षा विभाग, बिहार सरकार शिक्षक संघों के आंदोलन और विरोध को ध्यान में रखकर आनन-फानन में और बहुत तेजी से बिहार विद्यालय अध्यापक के बहाली जल्द शुरू करने के लिए सभी औपचारिकता पूरी करने में जुटी है। पदों के मूलवेतन एवं कुल पदों की संख्या की गणना और इसके लिए बजट में प्रावधान के लिए सप्ताह पूर्व ही वित्त विभाग ने स्वीकृति दे दी है। अब आज मंत्रिपरिषद के स्वीकृति मिल जाने के बाद शिक्षा विभाग संबन्धित विभाग/एजेंसी को विज्ञापन के लिए कभी भी पत्र भेज सकती है। माना जा रहा है की इसी सप्ताह अंत तक परीक्षा से संबन्धित विस्तृत सूचना और सिलेबस जारी हो सकता है। 

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in