गूगल प्ले स्टोर से बिजागा ऐप इन्स्टाल और लॉगिन जानकारी।
14 अप्रैल 2023 के पूर्व के इन्स्टाल ऐप डेमो एवं टेस्ट के लिए था। द्वितीय चरण अंतर्गत जाति आधारित गणना कार्य को ऑनलाइन एप्प से करने के लिए पूर्व से टेस्ट के लिए इन्स्टाल एप्प को सर्वप्रथम अनइन्स्टाल कर पुनः नीचे बताए स्टेप से इन्स्टाल कर मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर गणना कार्य संपादित किया जा सकेगा।
Uninstall App:
Step 1. पहले से इन्स्टाल Bijaga एप्प को अनइन्स्टाल (Uninstall) करना।
BIJAGA App Installation:
यदि एप्प पहले से मोबाइल में इन्स्टाल है तो इस तरह दिखेगा। |
Step 2. Open पर क्लिक कर या मोबाइल के होम पर Bijaga App पर क्लिक कर एप्प खुल जाएगा।
एरर आने पर forgot Password पर क्लिक करें। |
Step 3. पासवर्ड नहीं है या भूल गए तो नया पासवर्ड बनाने के लिए एप्प को खोलने के बाद Register Device या Login बटन के ठीक नीचे Forgot Password पर क्लिक करें। ऊपर फोटो में देख सकते हैं।
Forgot Password पर क्लिक करने से ऊपर फोटो के तरह स्क्रीन आ जाएगा अपना मोबाइल नंबर डालकर continue पर क्लिक करने से mobile पर ओटीपी का मैसेज आ जाएगा। नीचे फोटो की तरह-
OTP डालकर Verify पर क्लिक करने से create पासवर्ड स्क्रीन पर आ जाएंगे। जहां आप पासवर्ड बना लें पासवर्ड में 8 लेटर होना चाहिए जैसे Bih@2023नोट: कोई जरूरी नहीं की सिम उसी मोबाइल में लगा होना चाहिए। छोटा मोबाइल में यदि सिम लगा है तो भी लॉगिन हो जाएगा।
लॉगिन करने के लिए ऊपर बताए गए स्टेप 1 को फॉलो करें।
Important PDF जिला कोड, जाति कोड एवं गणना प्रपत्र
---------------------