अध्यापक बहाली रिक्ति, न्यू एचएम पेमेंट, विकास कोष के राशि खर्च एवं शेष बीपीएससी एचएम रिक्ति | Adhyapak Bahali Rikti, New HM Payment and Rest Seat Vacant | VC - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

अध्यापक बहाली रिक्ति, न्यू एचएम पेमेंट, विकास कोष के राशि खर्च एवं शेष बीपीएससी एचएम रिक्ति | Adhyapak Bahali Rikti, New HM Payment and Rest Seat Vacant | VC

 Adhyapak Vacancy

आनन फानन में अध्यापक नियमावली 2023 के तहत अध्यापक एवं बीपीएससी प्रधानाध्यापक के शेष पदों पर सीधी बहाली के लिए रिक्ति पदों की मांग 20 अप्रैल 2023 की जगह 18 अप्रैल 2023 को उपलब्ध कराने हेतु निदेशक शिक्षा पटना द्वारा पत्र जारी।

18 अप्रैल 2023 के अपराहन 3:00 बजे से 5:00 बजे तक वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई है। जिसका मुख्य एजेंडा निम्न है-

  • निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र जारी कर 20 अप्रैल 2023 के स्थान पर 18 अप्रैल 2023 को ही बिहार राज्य अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के अंतर्गत विद्यालय अध्यापक के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए जिला स्तर पर उपलब्ध रिक्त पदों की मांग।
  • विद्यालय अध्यापक के पद पर सीधी नियुक्ति के लिए रिक्त पदों की गणना जो पूर्व में दिनांक 20 अप्रैल 2010 तक मांगी गई थी उसे संशोधित करते हुए 18 अप्रैल तक देने के लिए निर्देश।
  • नव नियुक्त बीपीएससी प्रधानाध्यापकों के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में के योगदान/वेतन भुगतान के संबंध में।
  • बीपीएससी प्रधानाध्यापक नियुक्ति के संबंधित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त पदों के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के स्तर से रोस्टर क्लीयरेंस करने के संबंध में। 
  • विद्यालय प्रबंध समिति के द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विद्यालय विकास कोष की राशि खर्च करने के संबंध में। 
  • क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक/जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के संबंध में। 

🔗 निदेशक माध्यमिक शिक्षा पत्र पत्रांक- 759 दिनांक- 17-04-2023 PDF

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in