BPSC HM Posting in New +2 School Rajkiya, Rajkiyakrit, Project & Utkramit respectively. - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

BPSC HM Posting in New +2 School Rajkiya, Rajkiyakrit, Project & Utkramit respectively.

जिस +2 विद्यालयों में अधिक छात्र नामांकित होंगे उस विद्यालयों में नियोजित बीपीएससी प्रधानाध्यापक के नियुक्ति किया जा सकेगा। विद्यालय के चयन में पारदर्शिता और वरीयता के आधार पर करने के लिए सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को निदेशक माध्यमिक शिक्षा का निदेश। 

निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को आदेश देकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के नवसृजित पद पर नियुक्ति में निम्न संशोधन का आदेश निर्गत किया है-

पत्रांक 2489 दिनांक 23 दिसंबर 2022 को जारी पत्र में यह कहा गया है कि-

ऐसे में नव स्थापित उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जहां नवनियुक्त प्रधानाध्यापक को पदस्थापित किया जाना है में वैसे विद्यालय को प्राथमिकता दिया जाए जिस विद्यालय का अपना नया भवन उपलब्ध हो गया हो और प्लस टू स्तर तक की पढ़ाई औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गया हो। साथ ही उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय को पदस्थापन हेतु चिन्हित करने के क्रम में यह भी ध्यान रखा जाए कि संबंधित विद्यालय में वर्ग 1 से 12 तक में पंचायती राज संस्थान अंतर्गत नियुक्त शिक्षक ही कार्यरत हो अर्थात ऐसे विद्यालयों में यदि जिला संवर्ग के सहायक शिक्षक स्नातक शिक्षक मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद पर स्थापित हो तो प्रथम चरण की नियुक्ति में ऐसे विद्यालयों में पदस्थापन नहीं किया जाएगा। niyojit.in 

उपर्युक्त अंश को उक्त पत्र से विलोपित करने का आदेश इस पत्र में दिया गया है। जिससे अब राजकीय राजकीयकृत एवं परियोजना उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नवसृजित पद पर उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। 

  • उपर्युक्त अंश डिलीट हो जाने के बाद जिस राजकीय/राजकीयकृत/परियोजना/उत्क्रमित +2 विद्यालयों में अधिक छात्रों का नामांकन होगा उस विद्यालय में प्राथमिकता से प्रधानाध्यापक का पोस्टिंग किया जाएगा। 
  • नियमित शिक्षक कार्यरत होने पर भी पोस्टिंग किया जा सकेगा। 
  • +2 बिल्डिंग होने की अनिवार्यता समाप्त किया गया है। 

Download पत्रांक 2489 दिनांक 23 दिसंबर 2022 BPSC HM Joining Letter and Posting👈

Download पत्रांक 129 दिनांक 31-01-2023 BPSC HM Posting Clause Deleted👈

Download पत्रांक-164 दिनांक-09-02-2023 BPSC HM Posting as Per Seniority👈 



बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना ने राज्य के सभी माध्यमिक/+2 विद्यालय और कॉलेज को नया कोड जारी किया गया है: New Code Schools and Colleges BiharBoardOnline View/Download 👈

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in