मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन 2023 MPP (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) नियुक्ति-पत्र बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया। डाऊनलोड लिंक पेज में नीचे है।
MPP (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल)
M.P.P (Marks Posting Personnel) के लिए आवश्यक निर्देश:-
उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किसी भी परिस्थिति में M.P.P द्वारा नहीं किया जाएगा। सह-परीक्षक/प्रधान परीक्षक द्वारा उ०पु० के मूल्यांकन के उपरांत उ०पु० में प्रदत्त अंक के आधार पर उ०पु० के मुख पृष्ठ के मध्य भाग में स्थित अवार्ड-शीट में अन्य विवरणी अंकित करते हुए संगत ओ0एम0आर0 आधारित गोलकों को काले/नीले बॉल पेन से सावधानीपूर्वक M.P.P भरेंगे। साथ ही अवार्डशीट से संबंधित उ०पु० के बायें भाग में भी M.P.P का हस्ताक्षर एवं कोड अनिवार्य रूप से अंकित किया जाएगा। इसके उपरांत उ०पु० में अंकित बारकोड संख्या के अनुरूप मार्क्सफ्वॉयल की कम्प्यूटर एवं कार्यालय प्रति में अंकित बारकोड संख्या के सामने सावधानीपूर्वक अंकों की प्रविष्टि करते हुए निर्धारित स्थान में अपना M.P.P कोड अनिवार्य रूप से अंकित कर हस्ताक्षर करेंगे। प्रत्येक दिन रंगे हुए अवार्डशीट तथा मार्क्सफ्वॉयल की संख्याओं की इन्ट्री कम्प्यूटर में अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात रंगे हुए अवार्डशीट तथा मार्क्सफ्वॉयल की कम्प्यूटर एवं कार्यालय प्रति संबंधित सह-परीक्षक के पास जमा कर देंगे। ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। अवार्डशीट एवं मार्क्सफ्वॉयल की कम्प्यूटर एवं कार्यालय प्रति में संगत गोलकों को प्रगाढ़ करने एवं अन्य निर्दिष्ट स्थानों पर वांछित विवरणी अंकित करने के मद में उन्हें प्रति उ०पु० रू0 2.50/-(दो रूपये पचास पैसे मात्र)की दर से पारिश्रमिक राशि का भुगतान किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि आपके द्वारा अवार्डशीट तथा मार्क्सफ्वॉयल में प्रविष्ट किये गये/भरे गये प्राप्तांकों को सूचना का अधिकार, माननीय न्यायालय में दाखिल याचिका या अन्य कारणों से पुनरावलोकन करना पड़ सकता है। इसलिए यह आवश्यक है कि अवार्डशीट तथा मार्क्सफ्वॉयल में अंकों की प्रविष्टि तथा संगत गोले को काले/नीले बॉल पेन से सावधानीपूर्वक भरें, ताकि पारदर्शिता का निर्वहन हो एवं जाँच करने पर आपकी योग्यता एवं कार्य पर प्रश्न चिन्ह उत्पन्न नहीं हो।
Download Link👇
➠ मैट्रिक MPP (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) नियुक्ति पत्र web Link 🔗
- नियुक्ति-पत्र डाऊनलोड लिंक 🔗 पर क्लिक करने के बाद बिहार बोर्ड का साइट खुल जाएगा।
- उसके बाद ब्राउज़र के सबसे ऊपर दाहिने कोने के तीन बिन्दु को क्लिक करें।
- क्लिक करने से नीचे दिये फोटो की तरह ऑप्शन आएगा।
- Desktop Site के सामने बॉक्स पर क्लिक कर दें।
- अब जिला और विद्यालय कोड सेलेक्ट करने से विद्यालय के सभी शिक्षकों का लिस्ट शो करेगा।
- HE या CO पर क्लिक करते ही आपका नियुक्ति पत्र खुल जाएगा।
- प्रिंट पर क्लिक कर save कर लें।