MPP List inter 2023 for Annual Exam Copy Examination - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

MPP List inter 2023 for Annual Exam Copy Examination

MPP List Inter

पत्रांक:- BSEB(SS)/KEN/156/2023 पटना, दिनांक: 08 /02/2023
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
MPP (Marks Posting Personnel)
नियुक्ति पत्र 
सूचित करना है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन दिनांक दिनांक 24.02.2023 से 05.03.2023 तक चलेगा। उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य निर्धाि रत समयावधि में पूर्ण कराये जाने हेतु दो पाली मे ं, प्रथम पाली में पूर्वाह्न 8ः00 बजे से अपराह्न 2ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 3ः00 बजे से रात्रि 9ः00 तक किया जाएगा। दोनों पाली में मूल्यांकन कार्य सम्पादन करने हेतु पूर्वाह्न 7ः30 बजे तक निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र में प्रवेश करना अपेक्षित होगा। सह-परीक्षक/प्रधान परीक्षक द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कर देने के उपरांत उत्तरपुस्तिका प्रदत्त अंकों को अवार्ड षीट तथा माक्र्स फ्वाॅयल की कम्प्यूटर एवं कार्यालय प्रति में प्रविश्टि करने हेतु जिला षिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रेशित अनुषंसित सूची से आपकी नियुक्ति MPP (Marks Posting Personnel) के रूप में करते हुए नियुक्ति-पत्र जारी किया जा रहा है। जिस मूल्यांकन केन्द्र के लिए आपकी नियुक्ति की गयी है, उसका काडे एवं नाम निम्नवत् हैः-

इसे भी पढ़ें: Matric 2023 HE&CO Joining Letter🔗    Matric 2023 MPP Joining Letter🔗

समिति द्वारा प्रकाशित (BSEB(SS)/KEN/155/2023) उच्च माध्यमिक से Intermediate Annual Exam 2023 परीक्षा के मूल्यांकन हेतु MPP (Marks Posting Personnel) का नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु  👇 🔗 

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in