Matric Teacher List 2023 HE-CO Joining letter | मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन 2023 प्रधान एवं सह-परीक्षक नियुक्ति-पत्र - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

Matric Teacher List 2023 HE-CO Joining letter | मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन 2023 प्रधान एवं सह-परीक्षक नियुक्ति-पत्र

Matric Teacher Directory 2023

मैट्रिक कॉपी मूल्यांकन 2023 प्रधान एवं सह-परीक्षक (HE&CO) नियुक्ति-पत्र डाऊनलोड लिंक पेज में नीचे है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा समाचार पत्र में विज्ञप्ति संख्या- पी0आर0 61/2023 प्रकाशित कर माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, विद्यालय में कार्यरत शिक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, (माध्यमिक शिक्षा) एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए सूचना जारी किया गया है।

मैट्रिक परीक्षा 2023 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य सभी जिला में निर्धारित मूल्यांकन केंद्र पर दिनांक 1 मार्च 2023 से प्रारंभ होगा। जो दिनांक 12 मार्च 2023 तक चलेगा। मूल्यांकन कार्य एवं अन्य गोपनीय कार्य के उद्देश्य से मान्यता प्राप्त विद्यालय में कार्यरत विषय वार शिक्षकों की सूची बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपडेट कराया गया था। उक्त सूची में आवश्यकता अनुसार विषय वार शिक्षकों एवं प्रधान परीक्षकों का चयन कर नियुक्ति पत्र समिति के वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। साथ ही शिक्षकों एवं प्रधान परीक्षकों की नियुक्ति पत्र की हार्ड कॉपी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भी भेजा जा चुका है। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान से अनुरोध है कि जिला पदाधिकारी कार्यालय से अपने विद्यालय के अद्यतन कार्यरत शिक्षकों का नियुक्ति पत्र स्वयं अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से प्राप्त कर संबंधित शिक्षकों प्राप्त करते हुए मूल्यांकन कार्य हेतु विरमन करना सुनिश्चित करेंगे।

MPP (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल)

मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिकाओं से अवार्ड सीट एवं मार्क्स फाइल पर अंकों की प्रविष्टि MPP (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) द्वारा किया जाना है। जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा प्रेषित एमपीपी की सूची से आवश्यकतानुसार मूल्यांकन केंद्रवार एमपीपी का चयन कर नियुक्ति पत्र समिति की वेबसाइट पर उपलब्ध कर अपलोड करते हुए उसके हार्ड कॉपी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा गया है। संबंधित MPP चाहे तो स्वयं भी अपना नियुक्ति पत्र समिति की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। MPP List for Matric  🔗Click Here 

बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के निहित प्रावधानों के तहत यह कार्य सौंपा गया है। निर्धारित मूल्यांकन केन्द्र पर ससमय योगदान देना है और योगदान नहीं करने की स्थिति में इसकी सूचना तत्क्षण अपने जिले के जिoशिo पदाधिकारी/मूल्यांकन केन्द्र निदेशक एवं अधोहस्ताक्षरी को कारण सहित देंगे। जिस विषय के आप शिक्षक हैं यदि उससे भिन्न विषय में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ हो, तो उसे समिति को तुरन्त वापस कर दें। इसी प्रकार एक से अधिक नियुक्ति पत्र मिले तो एक ही स्वीकार करें, दूसरे को वापस कर दें। यदि उक्त परीक्षा में आपका कोई निकट सम्बन्धी (पुत्र/पुत्री/भाई/बहन आदि) शामिल हुए हों तो इस आशय की सूचना परीक्षा नियंत्रक (माo) के ई-मेल आईoडीo coemat-bseb-bih@gov.in एवं उप निदेशक आई0टी0 (मा0) के ई-मेल आई0डी0 ddits-bseb-bih@gov.in पर तुरन्त भेज दें।

Download Link👇

 मैट्रिक प्रधान परीक्षक/सह-परीक्षक Final नियुक्ति-पत्र : यहाँ क्लिक करें🔗👈

प्रधान परीक्षक/सह-परीक्षक का नियुक्ति पत्र डाऊनलोड करने के लिए जिला का नाम और विद्यालय कोड सेलेक्ट करें। 🔗

मोबाइल से प्रधान परीक्षक और सह परीक्षक के नियुक्ति पत्र डाऊनलोड करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे:
  • नियुक्ति-पत्र डाऊनलोड लिंक 🔗 पर क्लिक करने के बाद बिहार बोर्ड का साइट खुल जाएगा।
  • उसके बाद ब्राउज़र के सबसे ऊपर दाहिने कोने के तीन बिन्दु को क्लिक करें।
  • क्लिक करने से नीचे दिये फोटो की तरह ऑप्शन आएगा।
  • Desktop Site के सामने बॉक्स पर क्लिक कर दें। 
  • अब जिला और विद्यालय कोड सेलेक्ट करने से विद्यालय के सभी शिक्षकों का लिस्ट शो करेगा। 
  • HE या CO पर क्लिक करते ही आपका नियुक्ति पत्र खुल जाएगा। 
  • प्रिंट पर क्लिक कर save कर लें। 

Matric HE & CO Examiner Joining Letter Download 🔗 

यदि डाऊनलोड नहीं कर पा रहे हैं तो Post Comment पर क्लिक कर कमेंट भेज सकते हैं। 
-----------------------------------------------

4 comments

  1. School ke do teachers ka hi aa raha hai
  2. Mpp letter not found
  3. Print par click karne par save nhi ho pa rha hai
  4. Co letter download nhi ho rha
Thanks! Regularly Visit niyojit.in