Dakshta exam online apply link | बिहार दक्षता परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

Dakshta exam online apply link | बिहार दक्षता परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन

 Dakshata  Exam 2023

बिहार पंचायत /नगर प्रारंभिक शिक्षक नियोजन एवं सेवा शर्त नियमावली 2006, 2008 एवं 2015 के अनुसार नियोजित प्रारंभिक शिक्षकों (पंचायत शिक्षक, प्रखंड शिक्षक एवं नगर शिक्षक) के लिए 3 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के बाद मूल्यांकन (दक्षता जांच) परीक्षा आयोजित करने का प्रावधान है। मूल्यांकन के आधार पर सामान्य कोटि पुरुष एवं महिला के अंतर्गत न्यूनतम 45% अंक एवं आरक्षित कोटि:- पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति पुरुष एवं महिला के अंतर्गत न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों के वेतन में नियमानुसार वेतन वृद्धि किए जाने का प्रावधान है। निर्धारित अंक से कम अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों के वेतन वृद्धि देय नहीं हैं। दिव्यांग श्रेणी के शिक्षक को जाति कोटि के अनुसार उत्तिर्णांक की गणना करने का प्रावधान है।

उक्त प्रावधान के आलोक में एससीईआरटी पटना बिहार द्वारा नियोजित शिक्षकों की प्रथम प्रारंभिक शिक्षक मूल्यांकन प्रथम दक्षता परीक्षा 15 अक्टूबर 2009 द्वितीय दक्षता परीक्षा 20 फरवरी 2011 तृतीय दक्षता परीक्षा 19 अक्टूबर 2013 एवं चतुर्थ दक्षता परीक्षा 19 जुलाई 2016 को आयोजित किया गया। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना द्वारा दिनांक 23 अप्रैल 2023 रविवार को पंचम दक्षता परीक्षा आयोजित किया जा रहा है।

दक्षता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो गया है। दक्षता परीक्षा 2023 ऑनलाइन आवेदन के लिए आवश्यक कागजात एवं ऑनलाइन आवेदन लिंक: 

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ 25-02-2023 
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 11-03-2023
  • आवेदन शुल्क: फ्री (कोई शुल्क नहीं)
  • परीक्षा तिथि : 23-04-2023 

आवश्यक कागजात:

 1. नियुक्ति पत्र (Appointment Letter)
 2. योगदान तिथि ( केवल तिथि, लेटर जरूरत नहीं है)
 3. आधार कार्ड 
 4. फ़ोटो-1
 5. सादा पन्ने पर हस्ताक्षर
 6. मोबाइल
 7. ईमेल
 8. नाम, माता, पिता, पता आदि विवरण
 9. कार्यरत विद्यालय का नाम व पता।
 10 . पूर्व के दक्षता परीक्षा का एडमिट कार्ड यदि पहले सम्मिलित हुए थे। 
 11 . जाति प्रमाण पत्र (GEN को छोड़कर)

महत्वपूर्ण लिंक:

ऑनलाइन आवेदन दक्षता जाँच 2023 के लिए 🔗यहाँ क्लिक करें। Click Here 

--------------------------------

इसे भी पढ़ें: 🔗 प्रोन्नति प्रारंभिक नियोजित शिक्षक को स्नातक ग्रेड वेतनमान 2400 ग्रेड पे  में प्रोन्नति के लिए आवेदन देने हेतु जिला से निर्गत पत्र। GoTO Page 👈

इसे भी पढ़ें:  Teachers and MPP Directory Matric-2023  🔗Click Here

Post a Comment

Thanks! Regularly Visit niyojit.in