Bihar "Caste Based Survey" Portal login user ID and Password, website, mobile app, Census Data | बिहार जाति गणना ऑनलाइन लॉगिन वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन एवं गणना डाटा। - Niyojit Teacher - BPSC TRE - HM

Bihar "Caste Based Survey" Portal login user ID and Password, website, mobile app, Census Data | बिहार जाति गणना ऑनलाइन लॉगिन वेबसाइट मोबाइल एप्लीकेशन एवं गणना डाटा।

 

बिहार राज्य के जाति आधारित सर्वेक्षण 2023 के काम के लिए नियुक्त सभी पर्यवेक्षक और प्रगणनक के मोबाइल पर SMS द्वारा User ID और Password भेजा जा रहा है। इस यूजर आईडी और पासवर्ड के मदद से कास्ट बेस्ड सर्वे के लिए तैयार वैबसाइट पर लॉगिन कर सभी पर्यवेक्षक और प्रगणनक अपने ब्लॉक/क्षेत्र का डाटा देख सकते हैं। इसी डाटा के आधार पर दूसरे चरण के गणना कार्य जो दिनांक 01 अप्रैल 2023 से किया जाना है को संपादित किया जाएगा। किसी प्रकार के परेशानी पर त्रुटि से बचने के लिए सरकार के द्वारा पायलट रूप में कुछ चुनिन्दा जिला के प्रखण्ड में मोबाइल एप्प का टेस्टिंग 03 मार्च 2023 से किया जाएगा। Login website लिंक पेज में नीचे दिया हुआ है। 

प्रथम चरण के प्रयवेक्षक और प्रगणनकों को भुगतान नहीं हुआ

प्रथम चरण के मकान गणना, परिवार के मुखिया के नाम एवं परिवार में सदस्यों की कुल संख्या के सर्वे का कार्य पूर्ण होने के बावजूद भी अधिकांश प्रखण्ड और जिला से इन्हे अभी तक भुगतान खाते में प्राप्त नहीं हो सका है। बिना किसी तरह के पेमेंट को लिए ही इन प्रयवेक्षक और प्रगणनकों के द्वारा अपने घर कर विद्यालय से दूर 15 दिनो तक मीटिंग और कार्य को संपादित किया गया। बिना भुगतान के ही दूसरे चरण के तैयारी शुरू होने के खबर से जहां एक तरफ खुशी है तो दूसरे तरफ संशय की स्थिति बनी हुई है। इन प्रयवेक्षक और प्रगणनकों  में संशय है की कहीं कम पूर्ण होने के बाद चार्ज अधिकारी के द्वारा भुगतान नहीं दिया गया तो क्या होगा?

पर्यवेक्षक एवं प्रगणनक के मोबाइल पर प्राप्त हो रहे SMS इस तरह के हैं: 

AD-BRGOVT

Dear [Name: xxxxxxx] congrats, your user id is created for Bihar Caste Based Survey Portal as [Your Mobile No] Your username is your mobile number and password is $ynPtQ]D - Regards CBS Bihar Government.

जाति आधारित सर्वे बिहार का वेबसाइट जारी किया गया पहले चरण में मकान गन्ना से संबंधित सभी डाटा को अपलोड किया जाएगा।

प्रथम चरण में मकान गन्ना से संबंधित परग नानक एवं सुपरवाइजर के द्वारा एकत्रित किए गए सभी डाटा को अब बिहार जाति आधारित सर्वेक्षण वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यह डाटा मोबाइल ऐप पर दूसरे चरण के समय पर गंधक और पर्यवेक्षकों को उपलब्ध होंगे। दूसरे चरण के जाति आधारित गणना के लिए वेबसाइट के साथ ही मोबाइल ऐप भी तैयार किया गया है जिसका टेस्टिंग भी किया जा रहा है।

प्रथम चरण के गणना के डाटा के आधार पर ही द्वितीय चरण की गणना की जाएगी।

पहले चरण में सिर्फ मकानों का गणना किया गया था। जिसका डाटा प्रगणनक और सुपरवाइजर अपने लॉगिन और पासवर्ड द्वारा देख सकते हैं। अब दूसरे चरण में जाति से संबंधित व्यक्तिगत एवं जाति आधारित गणना मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह से किया जाएगा।

पहले चरण में मकानों की नंबरिंग, सदस्यों की संख्या और मुखिया के नामों का काम पूरी की जा चुकी है।

पहले चरण में मकानों की नंबरिंग एवं परिवार के मुखिया का नाम और परिवार में रहने वाले सदस्यों की संख्या को अंकित किया गया था। राज्य भर में लगभग 2 करोड़ 60 लाख परिवारों तक गन्ना कर्मी पहुंचकर उनके मकानों में नंबर अंकित करने एवं परिवार के मुखिया का नाम और परिवार में रहने वाले सदस्यों के कुल संख्या को अंकित किया था इस कार्य में कुल 20,000 से अधिक कर्मी लगाए गए थे।

3 मार्च से मोबाइल एप टेस्टिंग एवं अप्रैल में शुरू होगा द्वितीय चरण जाति गणना

द्वितीय चरण जाति गणना 1 अप्रैल से प्रारंभ होकर 30 अप्रैल तक किया जाएगा इस चरण में लोगों से 30 तरह के जानकारी ली जाएगी राज्य के बाहर रहने वाले लोगों का आंकड़ा भी एकत्रित किया जाएगा इस संबंध में सरकार के द्वारा सभी जिला पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है इस चरण में जाति गणना के लिए टोला सेवक ममता दीदी आशा कार्यकर्ता तालिमी मरकज जीविका दीदी प्राथमिक से उच्च माध्यमिक तक के कार्यरत सभी शिक्षकों कृषि कोऑर्डिनेटर मनरेगा कर्मी एवं विकास मित्र को भी यह कार्य का दायित्व दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 🔗 New BPSC HM Posting RDD Patna, Muzaffarpur, Darbhanga and Saran 25 District निर्गत पत्र।

Official Portal of Caste Based Survey: cbs.bihar.gov.in

Steps to Login Caste Based Survey website:

  1. Open Login Page Link 🔗 Caste Based Survey👈 इस लिंक पर क्लिक कर जाति गणना का वैबसाइट खोल लें। 
  2. मोबाइल नंबर बॉक्स में SMS से प्राप्त user ID (आपका मोबाइल नंबर) डालें एवं Password बॉक्स में SMS से प्राप्त पासवर्ड को डालकर लॉगिन बटन को क्लिक करें।
  3. Login बटन पर क्लिक करते हीं आपका पेज खुल जाएगा प्रथम चरण के गणना संबंधी सभी डाटा दिखेगा। 

user ID और Password देने के बाद यदि लॉगिन नहीं होता है तो -

  • Login बटन के ठीक नीचे Forgot Password/ पासवर्ड भूल गए पर क्लिक करें। 
  • एक बॉक्स खुल जाएगा जिसमें अपना पंजीकृत मोबाइल संख्या भरकर Continue पर क्लिक करने से आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा। 
  • OTP Verify करते ही नया पासवर्ड बनाने के लिए बॉक्स आ जाएगा। 
  • नया पासवर्ड जो आप रखना चाहते हैं भरकर सबमिट करते ही पासवर्ड बदल जाएगा। 
  • Login Page Link पर क्लिक कर user ID और नए password के मदद से लॉगिन कर लें। 

जिन्हें SMS से User ID और Password प्राप्त नहीं हुआ है

  • Login बटन के ठीक नीचे Forgot Password पर क्लिक करें। 
  • एक बॉक्स खुल जाएगा जिसमें अपना पंजीकृत मोबाइल संख्या भरकर Continue पर क्लिक करने से आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा। 
  • OTP Verify करते ही नया पासवर्ड बनाने के लिए बॉक्स आ जाएगा। 
  • नया पासवर्ड जो आप रखना चाहते हैं भरकर सबमिट करते ही पासवर्ड बदल जाएगा। 
  • Login Page Link पर क्लिक कर user ID और नए password के मदद से लॉगिन कर लें।
अनुदेश पुस्तिका

Sr. No.Detail
1नजरी नक्शा
नक्शों के सभी अवयव आपको नक्शा तैयार करने के लिए प्रदान की गई सीट
View
2चार्ज रजिस्टर निर्देशिका
जिला के अधीन ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक प्रखंड एक चार्ज होगा
View
3सामान्य निर्देशिका
जाति आधारित गणना का मूल उद्देश्य राज्य के प्रत्येक व्यक्ति के संबंध में
View

महत्वपूर्ण लिंक:

🔗 Official Website Link 
🔗 Caste Based Survey Login Page Link
🔗 Instruction Manual / अनुदेश पुस्तिका Link
🔗 Press Release
🔗 Media Gallery

Technical assistance contact us Toll free no.: 18003091914

////////////////////////

इसे भी पढ़ें:  Teachers and MPP Directory Matric-2023  🔗Click Here👈

1 comment

  1. Vikash Kumar
Thanks! Regularly Visit niyojit.in