New Modified CODE of Schools and Colleges PDF
बिहार बोर्ड द्वारा राज्य के सभी मैट्रिक और इंटर के नए कोड को देखने के लिए नीचे जिला के नाम पर क्लिक करें।
नयी विद्यालय कोड संरचना का उदाहरण :(JCARAR00200)
- * प्रथम एक अक्षर विद्यालय के स्तर को इंगित करेगा (M-Matric,I-Intermediate,J-Joint)
- * द्वितीय एक अक्षर विद्यालय की प्रकृति(B-Boys,G-Girls,C-Coed)
- ** तृतीय दो अक्षर अनुमंडल के लिए (उदहारण अररिया -AR)
- ** चतुर्थ दो अक्षर जिला हेतु (उदहारण अररिया -AR)
- पंचम अंतिम पांच अंक (1.अंतिम पांच अंक विद्यालय को क्रमानुसार आवंटित कोड होगा
- अंतिम पांच अंक का प्रथम अंक निम्न प्रकार से होगा (0-सरकारी, 1-सरकारी (कल्याण विभाग), 2-गैरसरकारी, 3-अल्पसंख्यक)
परिचय:- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के "द्वितीय चरण" के सुधार के क्रम में वैसे सभी संस्था जो बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से सम्बंधित है को 11 अंकों का नया कोड निर्गत किया गया है। यह समिति से सम्बंधित विद्यालयों/संस्थानों की पहचान स्थापित करने, सुगम प्रबंधन तथा परीक्षा व्यवस्था के मानकीकरण सुनिश्चित करने कि दिशा में काफी सहायक सिद्ध हो सकेगा।
निदेशक (शैक्षणिक) Email Id:- directoracademic.bsebpatna@gmail.com